Left Banner
Right Banner

बिहार: वोट का राज यानी छोट की राज, चोरी नहीं होने देंगे जनता का हक और अधिकार- तेजस्वी यादव

औरंगाबाद: वोटर अधिकार यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव रविवार की शाम बारूण होते हुए औरंगाबाद पहुंचे.
आपको बता दें यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगा जो 1,300 किलोमीटर लंबी होगी. यह यात्रा 20 से ज्यादा जिलों से गुजरेगी और 1 सितंबर को पटना में मेगा रैली के साथ समाप्त होगी. रविवार को रमेश चौक पर राहुल गांधी ने जनसभा में कहा ये संविधान को बचाने की लड़ाई है. पूरे देश में बीजेपी-आरएसएस संविधान को मिटाने पर तुले हैं. चुनाव आयोग के सहयोग से भाजपा महाराष्ट्र की तरह बिहार में वोट चोरी करना चाहती है. इनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे. गत चुनावों में देखा है भाजपा जहां से स्वीप करती है तो हमरा गठबंधन कही दिखता ही नहीं है. ये सब खेल वोट चोरी का था. श्री गांधी ने कहा कि लाखों डुप्लीकेट वोटर मिले है। 65 लाख लोगों को चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट से नाम काटा. ये जनता की हक और अधिकार को खुलेआम खत्म करना चाहते है. ये जबरजस्ती बोल रहे है, हम जनता का वोट काटेंगे. मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं. इनका वोट चोरी के साज़िश के मंसूबों को हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे. श्री गांधी ने कहा कि चोरों को सत्ता से हटाए. किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता में आने नहीं देना है. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सभी मिलकर बीजेपी को उखाड़कर फेंकिए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता वोटों की चोरी नहीं करने देंगे, क्योंकि गरीब-कमजोर लोगों के पास सिर्फ वोट का हक है. आयोग जो कर रहा है, वो सबको पता है. इलेक्शन कमीशन को हम ये नहीं करने देंगे. नरेंद्र मोदी जी और एनडीए अरबपतियों के साथ सरकार चलाती है. यादव ने कहा कि वोट का राज यानी छोट की राज. भाजपा गरीबों से ये अधिकार छिनना चाहते है. ये ईडी-सीडी का इस्तेमाल कर रहे है. इन्होंने जीवित व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया. इनकी बेइमानी नहीं चलेगी. इस यात्रा उद्वेश्य आम जनमानस में जागरूक करना है. श्री यादव ने कहा कि एक बिहारी सौ पर भारी. यादव कहा कि वृद्ध पेंशन को लेकर हमने 1500 रूपये बढ़ाने की बात किया तो इन्होंने 1100 रूपये बढ़ाया. हमने कहा 200 यूनिट बिजली फ्री करेंगे, इन्होंने 125 यूनिट बिजली फ्री किया. हमारी सरकार बनी तो माई-बहन योजना के तहत महिलाओं को 2500 रूपये देंगे. युवा आयोग का गठन करेंगे. नीतीश जी कहते थे, नौकरी बाप के घर से लाओगे. अपने 17 महीनों के कार्यकाल में 5 लाख लोगों को नौकरी दिया.
यादव ने कहा कि इस बार नई सोच के साथ प्रदेश में बदलाव लाएंगे और डबल इंजन की सरकार को भगाएंगे. हमलोग नए बिहार का निर्माण करेंगे. एनडीए देश की लोकतांत्रित व्यवस्थाओं को खत्म करना चाहती है. लालू जी ने कहा बाबा साहेब की संविधान को कोई माई का लाल खत्म नहीं कर सकता है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा यदि परिवर्तन चाहते है तो अपने वोट की रक्षा करें. ये नकलची सरकार है. यात्रा को सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत बिहार में विपक्षी गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी संबोधित किया.
Advertisements
Advertisement