बिहार के मोतीहारी में पुलिस पिछले 18 दिनों से एक चोर की तलाश में थी, ताकि वो अपनी इज्जत बचा सके. हालांकि चोर अब पुलिस की गिरफ्त में है.दरअसल यहां के पकड़ीदयाल अनुमंडल के बड़का गांव में एक चोर ने आम जनता के साथ-साथ पूरे पुलिस महकमे को खुला चैलेंज दिया था कि मैं एक चोर हूं और मैं पुलिस से दो कदम आगे चलता हूं. यही नहीं उसने चोरी के वारदात के बाद पुलिस के नाम से एक पत्र भी लिखा.
पत्र में चोर ने लिखा, ‘आई लव यू पुलिस मामा. साथ ही यह भी लिखा आप तेज या मैं.’ लगातार चोरी की इन वारदातों से तंग आकर खुद जिले के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने पकड़ीदयाल अनुमंडल के बड़का गांव में जाकर निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने पुलिस टीम की ड्यूटी भी लगा दी, लेकिन इसके बाद चोरी की वारदातें थमी नहीं. इसके बाद भी बड़का गांव के रामायण सिंह के घर में गहनों की चोरी हो गई.
इसके बाद पुलिस ने इसे अपनी इज्जत का सवाल मानते हुए कड़ी कार्रवाई शुरू की. तब जाकर ये पता चला की रामायण सिंह के घर में हुई चोरी में कहीं ना कहीं घर के लोगों का ही हाथ है. पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला की रामायण सिंह की पुत्री 21 वर्षीय शिवानी कुमारी ने ही अपने घर के गहनों को खुद छुपा कर चोरी का इल्जाम लगा दिया. उसने ही पुलिस को भ्रमित करने के लिए वह चिट्ठी भी उस जगह पर छोड़ी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो मालूम चला कि शिवानी कुमारी कौशल विकास केंद्र में कार्यरत है. उसने कौशल विकास केंद्र के ही ऑफिस में बैठकर रजिस्टर के आखिरी पन्ने पर अपने ही हाथों से पुलिस को आई लव यू वाली चिट्ठी लिखी. फिर रजिस्टर से पेज को फाड़कर अपने घर ले गई और उस पेज को दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अब जेल के भेज दिया है.