Bihar: समस्तीपुर पुलिस का घिनौना चेहरा, शराब कारोबारी से मांगें 1.20लाख, ऑडियो वायरल

बिहार समस्तीपुर से पंकज बाबा की रिपोर्ट: जिले के लड़झाघाट थाना में पदस्थापित ASI सुबोध सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल जिसमें एक शराब कारोबारी से केश में नाम हटाने के नाम पर 120000 रुपए का मांग करते हैं जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उक्त वायरल ऑडियो की पड़ताल करने पर पता चला है कि जिले के लड़झाघाट थाना में पदस्थापित दरोगा सुबोध सिंह थाना क्षेत्र के ही किसी एक शराब कारोबारी से केस में नाम हटाने के एवज में 120000 रुपया की मांग कर रहा है. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।वहीं इस संदर्भ में लड़झाघाट थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने अनभिज्ञता जताते हुए मामला को रखा दफा करने की बात बताएं.

Advertisement

जबकि रोसड़ा के सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने उक्त वायरल ऑडियो के मामले में बताया है कि मामले की जांच कर दोषी पर करी कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि इन दिनों समस्तीपुर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से इस तरह का मामला तेजी से प्रकाश में आ रहा है दबे जुबा लोग अब पुलिस को रक्षक नहीं भक्षक भी बोल रहे हैं.

वहीं समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा लगातार इस तरह के कर्तव्यहीनता का परिचय देने वाले दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कानूनी डंडा भी चलाते दिखे हैं बावजूद जिले के कई थानों में पद स्थापित पुलिस पदाधिकारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि उक्त वायरल ऑडियो की पुष्टि व्याम भारत न्यूज़ नहीं करता है.

Advertisements