समस्तीपुर : समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित एक लेदर शोरूम में चोरी की घटना हुई. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि केवल एक चोर ने लगभग दो मिनट के अंदर चोरी को अंजाम दिया.
फुटेज में चोर हाथ में टॉर्च लिए शटर उठाकर शोरूम में प्रवेश करता है और अंदर मौजूद सभी दराज खोलकर कैश और महत्वपूर्ण कागजात लेकर फरार हो जाता है. चोर ने नीली शर्ट पहन रखी थी और नगद के अलावा किसी अन्य सामान को हाथ नहीं लगाया.
शोरूम के कर्मियों को घटना की जानकारी रविवार सुबह तब मिली जब वे दुकान खोलने पहुंचे। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि CCTV में पूरी घटना कैद हुई है और चोर की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.