Vayam Bharat

बिहार: हसनपुर जंक्शन पर पटना के लिए एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की लगातार हो रही मांग, विभाग कर रहा अनसुना

बिहार समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना जाने के लिए हसनपुर रेलवे जंक्शन से डायरेक्ट रेल सेवा उपलब्ध नहीं है, कारण यह कि भाया हसनपुर होते हुए राजधानी पटना तक के लिए कोई भी मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है. पटना जाने के लिए क्षेत्र के लोगों को समस्तीपुर या फिर खगड़िया जाकर ट्रेन की सवारी करनी पड़ती है. हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के लोग सड़क मार्ग या रेल मार्ग से समस्तीपुर या खगड़िया पहुंचते हैं. फिर वहां से ट्रेन की सवारी कर राजधानी पटना पहुंच पाते हैं.

Advertisement

इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, यह समस्या हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के अलावा समीपवर्ती बिथान प्रखंड व समीपवर्ती बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड के लोगों की भी है, बताया जाता है कि, इन प्रखंडों के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के लिए व आमलोगों को न्यायालय प्रक्रिया के लिए पटना आना-जाना लगा रहता है. हालांकि रोसड़ा से सड़क मार्ग से बस के सहारे पटना जाने की सुविधा है. लेकिन इस दौरान अधिक समय व अधिक दूरी तय करना पड़ता है.

एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन की मांग को लेकर पत्र सौंपा

राजधानी पटना के लिए परिचालित एक्सप्रेस ट्रेनों को भाया हसनपुर होते हुए चलाए जाने की मांग पिछले कई सालों से उठ रही है, विधानसभा से लेकर लोकसभा में भी इस समस्या को उठाया जा चुका है, लेकिन समस्या समाधान के लिए फिलहाल कहीं से कोई पहल नहीं किया जा रहा है, इससे आमलोगों में निराशा है, एक सप्ताह पहले भी खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा के हसनपुर आगमन पर क्षेत्र के लोगों ने भाया हसनपुर जंक्शन होते हुए राजधानी पटना तक एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन की मांग को लेकर पत्र सौंपा. सांसद ने मांग पूरी करने का आश्वासन भी दिया.

अब क्षेत्र के लोगों को इस बात का इंतजार है कि कब हसनपुर जंक्शन से होकर पटना के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा, ताकि लोगों को समस्तीपुर या खगड़िया पहुंच कर ट्रेन नहीं पकड़नी पड़े. समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रेलवे जंक्शन पर प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होता है. जबकि रेलवे स्टेशन से जंक्शन में परिणत इस रेलवे जंक्शन की गिनती अधिक राजस्व आमदनी देने वाले जंक्शन में होती है, यहां प्रतिदिन 5500 से 6000 यात्री टिकटों की बुकिंग होती है. जबकि हसनपुर रेलवे जंक्शन की अपेक्षा कम राजस्व आमदनी वाले रोसड़ा रेलवे स्टेशन पर प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता है.

उदाहरण स्वरुप देश की राजधानी दिल्ली जाने के लिए न्यू-जलपाईगुड़ी से नई दिल्ली एक्सप्रेस का ठहराव खगड़िया के बाद रोसड़ा व समस्तीपुर में ही होता है. हसनपुर रेलवे जंक्शन पर इस एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होता है.

 

Advertisements