सुपौल: थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत स्थित विशनपुर चौक पर चोरों के द्वारा एक ही रात में रोहित किराना स्टोर व कौशल्या फैंसी वस्त्रालय के गोदाम का सेटर तोड़ कर कपड़ा और किराना की कीमती सामान का चोरी कर लिया गया.
चोरी की घटना में कौशल्या कपड़ा दुकान से साड़ी लहंगा सहित अन्य कीमती समानों में लगभग 10 लाख से ऊपर की समान की चोरी बताई जा रही है.जबकि रोहित जेनरल एवं किराना स्टोर से 15–20 लाख की समान की चोरी बताया जा रहा है.उक्त घटना रात्रि 1 बजे की बताई जा रही है.घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. दुकानों में लगे सीसीटीवी सहित अन्य जगहों पर सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है.
मिली जानकारी मुताबिक पीड़ित दुकानदार राहुल गुप्ता व रोहित गुप्ता रात लगभग नौ बजे अपने दुकान को बंद कर घर चले गए.सुबह जब दोनों पीड़ित दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो अपने गोदाम के कपड़ा और किराना गोदाम का सेटर तोड़ हुआ पाया. जबकि सेटर आधा खुला और आधा बंद पाकर अंदर प्रवेश किया तो समान सब तीतर बितर देख चोरी होने की संदेह पर लोगों को इसकी सूचना दी. मौके पर दर्जनों लोगों घटनास्थल पर जुटे. जिसके बाद दुकानदार ने अपनी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने लगे. सीसीटीवी फुटेज में तीन अज्ञात चोर मुंह में कपड़ा बांध कर हाथ में टॉर्च लेकर समान पर हाथ साफ करते नजर आ रहे है.जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है.जबकि बाहर में लगे सीसीटीवी कैमरा को चोरों ने अपनी होशियारी दिखाते हुए उपर के ओर मोड दिया.इधर,रोहित किराना जेनरल स्टोर के पीड़ित दुकानदार रोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरी की इस घटना में किराना दुकान के गोदाम से तीन अज्ञात चोरों ने उसके दुकानों से काजू 50 किलो,किसमिस 50 किलो,रजनीगंधा दो कार्टून, बीड़ी पांच कार्टून,पांच बोरी जीरा, छः बोरी सागर दूध का पैकेट,मारीच दो बोरा,सहित अन्य समानों का चोरी हुई.चोरी की घटना में उनके 15 से 20 लाख की क्षति हुई.जबकि अन्य सामान की चोरी हुई है इसको लेकर वे दुकान में जांच कर रहे है.व हीं कौशल्या फैंसी वस्त्रालय के पीड़ित दुकानदार राहुल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 20 पास दुल्हन साड़ी,कपड़ा का गोठिया 02,फुलपेंट का कपड़ा 10 पिस,10 पिस लहंगा,10 पिस शेरवानी,15 पिस कोट पेंट,80 पिस शर्ट,50 पिस छाता,मच्छरदानी 30 पिस, लोटस लहंगा 20 पिस,पेंट का थान सहित लगभग 10 लाख के ऊपर की कीमती समानों का चोरी हुआ है.
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दोनों दुकानों का समान को अज्ञात चोरों ने पिकअप में भरकर ले गया है. इधर चोरी से आक्रोशित लोगों ने बलुआ विशनपुर पटना चौक के सभी दुकानें बंद कर धरना प्रदर्शन बैठ गए. इस दौरान चौक पर फल, सब्जी, होटल, हार्डवेयर, कपड़ा, स्वर्ण, मेडिकल सहित अन्य दिनचर्या से जुड़े समानों की सभी दुकानें बंद रही. जिससे आम लोग काफी परेशान दिखे. बाहर से आए समान की खरीददारी करने आए लोग जहां तहां परेशान नजर आए.बिना समान की खरीददारी किए निराश ही लौटने पड़ी. चौक के सभी दुकानें बंद रहने से दुकानदारों को लाखों रुपए आर्थिक क्षति पहुंची है.