बिहार : छत से चढ़कर चोरी, जेवर समेत 10 लाख की संपत्ति चोरी

औरंगाबाद: इन दिनों चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है. आये दिन चोर गिरोह के सदस्य घरों को अपना निशाना बना कर मंसूबों को अंजाम दे रहे है. इसी क्रम में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने छत के सहारे घर में घुसकर ज़ेवर व नगद लेकर फरार हो गए. घटना गोह थाना क्षेत्र के दधपी गांव की है. जहां देर रात अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और सोने – चांदी के आभूषण तथा 3 लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

गृह स्वामी साहिल उर्फ साकेत मिश्रा ने बताया कि देर रात सपरिवार भोजन कर अपने कमरे में शो गए. सोमवार की सुबह जब परिवार के सदस्य उठे तो घर के अंदर का दृश्य देख दंग रह गए. जांच के दौरान पाया गया कि अलमारी में रखा सोने-चांदी के ज़ेवर और नकदी गायब है.

उन्होंने बताया कि अलमारी का चाभी बैग में रखा हुआ था जिसका इस्तेमाल कर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और कुल 10 लाख रूपये की संपत्ति चोरी कर ले गए जिसमें 7 लाख रूपये का जेवर और 3 लाख रूपये नगद था. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे.

Advertisements
Advertisement