बिहार: फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन पर बदमाशों ने एडिशनल एसपी से मोबाइल छीना, रेलवे ट्रैक पर धक्का देकर घायल किया

पटना : पटना के फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. बीएमपी (बिहार मिलिट्री पुलिस) में तैनात एडिशनल एसपी प्रेमचंद्र सिंह (54) को दो बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन छीनने के बाद रेलवे ट्रैक पर धक्का दे दिया. इस दौरान उनका बायां हाथ टूट गया और गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार, 20 सितंबर की रात करीब 9 बजे प्रेमचंद्र सिंह प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर टहल रहे थे। तभी दो युवकों ने उन पर हमला कर मोबाइल फोन छीना और भागने लगे। एसपी ने उनका पीछा किया और एक को पकड़ लिया. बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से रेलवे ट्रैक पर धक्का दे दिया. गिरने के बाद वे बेहोश हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. 22 सितंबर को होश आने पर प्रेमचंद्र सिंह ने IGIMS स्थित TOP कार्यालय में बयान दर्ज कराया. उनके बयान के आधार पर 23 सितंबर को पटना जंक्शन रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई.

रेल पुलिस ने आरोपियों की तलाश में विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, प्रेमचंद्र सिंह की पत्नी उमा सिंह भी पुलिस में हैं और वर्तमान में सरदार पटेल भवन, पटना में तैनात हैं। प्रेमचंद्र सिंह मूल रूप से कैमूर जिले के रामगढ़ के निवासी हैं और फिलहाल पटना के महुआबाग स्थित अपार्टमेंट में परिवार के साथ रह रहे हैं. घटना से पटना में सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है और पुलिस सतर्क हो गई है.

Advertisements
Advertisement