Bihar: सुपौल में दूल्हा-दुल्हन के वरमाला के दौरान हो गया ये कांड, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

सुपौल: जिले के राजेश्वरी थाना क्षेत्र के कामत किशुनगंज वार्ड नंबर 13 में एक शादी समारोह में किसी बात को लेकर शराती पक्ष के लोगों ने बाराती पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस घटना में दूल्हे के जीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसका उपचार सीएससी छातापुर में किया गया.

Advertisement

इस घटना को लेकर दूल्हे के जीजा ने राजेश्वरी थाना में आवेदन दिया हैं. अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के फतेपुर वार्ड 13 निवासी दूल्हे का जीजा अरविंद साह का आरोप है कि, अपने शाला जदिया थाना क्षेत्र के पिलुवाहा निवासी अजय कुमार की शादी में लोकनिया बनकर राजेश्वरी थाना क्षेत्र के कामत किशुनगंज वार्ड 13 निवासी चंद्रकिशोर साह के घर आया और शादी का रीति-रिवाज के क्रम में बर-बहु का जयमाला के बाद हम लोग सभी बारात खाना खाने बैठा कि, उसी समय चार नामजदों एवं पांच-सात अज्ञात लोगों ने जो बारीक के रूप में थे. उन लोगों के पत्तल में कभी पानी दे देता था और कभी कुछ देकर अशब्द गाली एवं मजाक कर कर रहा था. जब इसका विरोध किए तो सभी आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. जिससे मेरे अलावे कई बराती चोटिल हुए.

आरोप है कि, इस घटना में दूल्हे वाला चार पहिया वाहन एवं बेलेरो का शीशा भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. घटना की छानबीन की जा रही हैं. फिलहाल इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है. फिलहाल जो भी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

 

Advertisements