बिहार: जमुई में तीन अवैध हथियार फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, मुखिया मुन्ना साव और सहयोगी फरार, पांच गिरफ्तार

जमुई : जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार निर्माण की तीन मिनी फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया.इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य सरगना हरखार पंचायत के मुखिया मुन्ना साव और उसका करीबी सहयोगी अमित फरार हैं.जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने टाउन थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने हरखार पंचायत के मुखिया मुन्ना साव के घर, गरही चौक और कल्याणपुर में गुड्डू सिन्हा के घर पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान दो तैयार हथियार, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार और हथियार निर्माण में इस्तेमाल होने वाली लेथ मशीनें जब्त की गईं.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुंगेर के मोहम्मद खुर्शीद आलम और मोहम्मद जाहिर, कोलकाता के बिस्मिल्ला अली और मोहम्मद गाजी अली, तथा मुन्ना साव का रिश्तेदार धर्मवीर साव शामिल हैं.एसपी ने बताया कि अवैध हथियार निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री अमित के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती थी, जबकि पूरे कारोबार की निगरानी मुखिया मुन्ना साव स्वयं करता था.यह पूरा नेटवर्क बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ होने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि यह कारोबार कितने समय से चल रहा था.मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही इस अवैध नेटवर्क की पूरी तस्वीर सामने आ सकेगी. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, साथ ही हथियारों की सप्लाई चेन और इसमें संलिप्त अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है.

Advertisements