Bihar: सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर पंचायत के वार्ड 10 में जमीन विवाद में एक पक्ष के लोगों के द्वारा एसीड से हमला कर दिया गया. एसीड अटैक में तीन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पिपरा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटी इस घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष से मिली जानकारी अनुसार महेशपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी दोनों पक्षों में पूर्व से ही उस जमीन पर विवाद चल रहा था. विवादित जमीन पर मुकदमा भी चल रहा था. कई बार पंचायत भी हुई. उस विवादित जमीन पर एक पक्ष द्वारा घर बनाने के दौरान मारपीट हुई. इसी दौरान एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर एसीड फेंक दिया गया. जिसमें वीरेंद्र कुमार साह, अशोक कुमार साह और रोहित कुमार साह घायल हो गए.
घायलों को सीएचसी पिपरा लाया गया. इसमें रोहित कुमार की हालत काफी गंभीर बताई गई. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना के बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने कहा कि घटना से संबंधित आवेदन उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है.