बिहार: भोजपुर में अवैध हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार, मारपीट की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में मंगलवार को पुलिस ने तीन युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई मारपीट की सूचना मिलने पर की गई. पुलिस ने आरोपितों के पास से 315 बोर का एक देसी पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया. अन्य साथियों की तलाश की जा रही है, जो मौके से फरार हो गए.

Advertisement1

एसपी राज ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान जगदीशपुर के बड़की हरदिया गांव निवासी राजू साह, बिमवा हरदिया गांव निवासी विकास कुमार और उसके सगे भाई नीतीश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली कि तीनों अपने दोस्त के ससुराल उदयभानपुर गांव में रिश्तेदार के घर मारपीट करने पहुंचे हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष सुशांत मंडल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई. टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कराई जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन बाद में ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई. अधिकारियों ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का संदेश गया है.

Advertisements
Advertisement