बिहार : गांधी मैदान में दशहरा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, रावण वध और रामलीला के लिए विशेष तैयारी

पटना : पटना के गांधी मैदान में इस साल दशहरा में रावण वध के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. जिला मजिस्ट्रेट डॉ. त्यागराजन एसएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ दशहरा पूजा आयोजन समिति, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), भवन निर्माण और विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे. गांधी मैदान को 128 सीसीटीवी कैमरों और 13 वाच टावरों से लैस किया जाएगा, ताकि भीड़ और सुरक्षा पर पल-पल नजर रखी जा सके.

रावण वध के दिन 229 पोल लाइट्स और 15 हाई मास्ट लाइट्स से मैदान को जगमग रखा जाएगा. सभी 12 निकास गेट खुले और अवरोधमुक्त रहेंगे. एक अस्थायी थाना मैदान में ही सक्रिय रहेगा और वाच टावरों पर पुलिस व सिविल डिफेंस के जवान तैनात होंगे. मुख्य गेट पर एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहेगी. जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 काम करेगा और मॉक ड्रिल के जरिए भीड़ प्रबंधन की रिहर्सल होगी. डीएम ने निर्देश दिए कि प्रकाश, यातायात, बैरिकेडिंग, पेयजल, चिकित्सा और अग्निशमन की व्यवस्था मानकों के अनुरूप हो. सिविल सर्जन को आपातकालीन मेडिकल प्लान तैयार करने को कहा गया है.

इसके साथ ही 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक गांधी मैदान में 12 दिवसीय रामलीला महोत्सव का आयोजन होगा, जिसे कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार और श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति मिलकर आयोजित करेंगे. शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसमें 29 सितंबर को सप्तमी, 30 सितंबर को अष्टमी, 1 अक्टूबर को नवमी और 2 अक्टूबर को विजयादशमी मनाई जाएगी. डीएम और एसएसपी ने सभी आयोजनों के लिए सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.

Advertisements
Advertisement