भागलपुर: भारतीय जनता पार्टी के नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत गुप्ता और ब्रजेश नागर के नेतृत्व में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर शहीद जवानों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा की शुरुआत पहाड़पुर बजरंगबली चौक से हुई, जो रायपुर होते हुए नारायणपुर चौक पर संपन्न हुई.जिला प्रवक्ता चितरंजन कुशवाहा ने बताया कि यह कार्यक्रम बेहद प्रेरणादायक रहा और इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करना हम सबका कर्तव्य है.
योजना के अनुसार तिरंगा यात्रा पूरे प्रखंड का भ्रमण करने वाली थी, लेकिन लगातार बारिश के कारण इसे संक्षिप्त कर दिया गया. इसके बावजूद, यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारे गूंजते रहे और लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना देखने को मिली.इस अवसर पर विधान सभा संयोजक दिनेश यादव, प्रभारी गौरव राय, बबलू सिंह, चंदन कुमार, नीतीश कुमार, अशोक पंडित, पंकज झा, पंकज गुप्ता, विजय पंडित, बरून झा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन नारायणपुर चौक पर हुआ, जहां सभी ने शहीदों के बलिदान को नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.
यह तिरंगा यात्रा न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देने का माध्यम बनी, बल्कि स्थानीय युवाओं में देशभक्ति की भावना को भी प्रज्वलित कर गई.