पटना : राजधानी पटना से सटे धनरुआ के पभेड़ी मोड़ स्थित एक आवासीय निजी विद्यालय में रविवार शाम दिल दहला देने वाली घटना घटी. एक ही परिवार के तीन बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. 13 वर्षीय सूरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 11 वर्षीय भाई नीरज और 9 वर्षीय बहन सोनी प्रिया गंभीर हालत में बेलदारीचक के एक निजी अस्पताल के ICU में भर्ती हैं. दोनों जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.
सूरज, विजयपुरा गढ़ निवासी सरून का बेटा था, जो हैदराबाद में नौकरी करते हैं. हादसे के समय सरून हैदराबाद में ही थे, जब उन्हें स्कूल प्रिंसिपल प्रमोद कुमार का फोन आया कि बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने आरोप लगाया कि सूरज की मौत पहले ही हो चुकी थी, लेकिन इसे छिपाने के लिए अस्पताल ले जाया गया.गांव में आक्रोश फैल गया. लोगों ने प्रिंसिपल प्रमोद, उनके बेटे और ड्राइवर को पकड़ लिया। देर रात प्रिंसिपल ने 10-12 लोगों को बुलाकर परिजनों को जबरन वहां से ले जाने की कोशिश की.
प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका है कि बच्चों ने किसी जहरीली वस्तु या पदार्थ का सेवन कर लिया होगा, जिससे यह हादसा हुआ. सूरज के पिता की लिखित शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि बच्चों की मौत और बीमार होने के सही कारणों का पता लगाया जा सके.स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग ने भी घटना पर संज्ञान लिया है और स्कूल के संचालन की समीक्षा का आश्वासन दिया है. परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं तथा स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.