Left Banner
Right Banner

बिहार: औरंगाबाद में हाईवा का कहर; 13 वर्षीय छात्र की हुई दर्दनाक मौत,हादसे में बहन भी हुई घायल

औरंगाबाद:  शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सी गांव के समीप हाईवा की चपेट में आकर एक 13 वर्षीय स्कूली छात्र की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में उसकी 12 वर्षीय बहन घायल हो गई. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक छात्र की पहचान सड़सा गांव निवासी कमलेश ठाकुर के पुत्र आयुष कुमार तथा घायल छात्रा की पहचान सलोनी कुमारी के रूप में की गई है. आयुष और सलोनी भाई बहन हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों भाई बहन एक साथ गांव से निकलकर रिसियप स्थित एक कोचिंग पढ़ने जा रहे थे.

मगर जैसे ही दोनों सड़सी गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे वैसे ही तेज रफ्तार से आ रही हाईवा ने दो नो को टक्कर मार दी.जिससे आयुष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसे के बाद परिजन एवं ग्रामीण दौड़े दौड़े पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया.

जबकि सलोनी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही राजद के वरीय नेता इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया. उन्होंने कहा कि सरकार चैन की नींद सोई हुई है और एनएच 139 के किनारे बसे गांव के लोग हादसे में शव ढोते ढोते परेशान है.एक वर्ष से सुन रहे है कि एनएच 139 को फोर लेन बनना है लेकिन अभी तक ऐसी कोई कार्रवाई धरातल पर नहीं दिख रही है और प्रतिदिन हाईवा लोगों की जान ले रही है. उन्होंने बताया कि हादसे को लेकर उस सड़क को मौत का कुआं नाम भी दे दिया गया है. लेकिन पता नहीं अब कितनी मौत के बाद सरकार चेतेगी.वही ग्रामीण शक्ति सिंह ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि दिन में इस सड़क पर हाईवा का परीक्षकों बंद कर दे तभी कुछ हद तक असामयिक मौत पर रोक लगाई जा सकती है. आयुध की मौत के बाद परिजनों का हाल बेहाल है. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है.

Advertisements
Advertisement