गया :बिहार के गया जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है. गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर-बंशीनाला हॉल्ट के बीच सोनारखाप-कैलूडीह गांव के पास एक दंपती की पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.मृतकों की पहचान सोनारखाप कैलूडीह गांव के निवासी 55 वर्षीय मोहन यादव और उनकी 50 वर्षीय पत्नी तिलिया देवी के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दंपती फतेहपुर बाजार से इलाज कराकर अपने गांव लौट रहे थे.वे पहाड़पुर स्टेशन से आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन पकड़कर बंशीनाला हॉल्ट पर उतरे थे.
हॉल्ट से घर लौटते वक्त उन्हें रेलवे लाइन पार करनी पड़ी.इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों में कोहराम मच गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव तक जाने वाली सड़क कच्ची और बेहद जर्जर हालत में है, जिस कारण ग्रामीणों को शॉर्टकट रास्ते के तौर पर रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है.यह रास्ता पहले भी कई लोगों की जान ले चुका है.करीब एक महीने पहले भी इसी स्थान पर एक अन्य व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी है. ग्रामीणों ने इस रास्ते को लेकर सरकार से स्थायी समाधान की मांग की है.