सुपौल: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के जरौली बलहा गांव में दर्दनाक हादसा हुआ. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है.
मृतकों की पहचान रतौली पंचायत के जरौली वार्ड 16 निवासी बिंदेश्वरी यादव के पुत्र सुशील कुमार (25) और वार्ड 14 निवासी बोकु यादव के पुत्र श्रीलाल कुमार (26) के रूप में हुई है. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि इलाके में एग्रीकल्चर फीडर के हाईटेंशन तारों की रीकंडक्टिंग का कार्य चल रहा था. इसके लिए बिजली विभाग के संवेदक ने 11 केवीए तारों के ऊंचीकरण के लिए शटडाउन लिया था. मजदूरों ने नए तार लगाने का काम पूरा कर लिया था, जिसके बाद शटडाउन वापस ले लिया गया. हालांकि, नए हाईटेंशन तार को पुराने तार से जोड़ा नहीं गया था. लेकिन जैसे ही बिजली आपूर्ति शुरू हुई, पुराने हाईटेंशन तार नए तार के संपर्क में आ गए. इससे वहां काम कर रहे पांच मजदूर करंट की चपेट में आ गए. मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन झुलस गए. एक साथ दो युवकों की मौत से गांव में शोक का माहौल है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.