गोपालगंज : गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र स्थित बंजारी ईस्ट एंड वेस्ट एलिवेटेड कॉरिडोर ओवरब्रिज पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार पिता-बेटे को टक्कर मार दी, जिसमें 45 वर्षीय सुशील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका 14 वर्षीय बेटा उज्ज्वल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजनों के अनुसार, सुशील कुमार अपने बेटे के साथ सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही वे बंजारी ओवरब्रिज पर पहुंचे, पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े. राहगीरों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी और पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची.
सुशील कुमार को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनका बेटा उज्ज्वल कुमार वर्तमान में अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में भर्ती है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और ट्रक चालक की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने ओवरब्रिज पर ट्रैफिक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है.