भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। बबुरा थाना क्षेत्र के शिवनचक गांव में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से सात साल के एक मासूम की मौत हो गई. मृतक की पहचान शिवनचक गांव निवासी शैलेश कुमार के पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है. आयुष तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और पहली कक्षा में पढ़ता था.
गुरुवार को गांव के बाहर स्थित एक पुराने गड्ढे में कुछ बच्चे स्नान कर रहे थे. आयुष भी खेलने के दौरान उनके साथ वहां पहुंच गया. स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. साथ गए बच्चों ने तुरंत घटना की जानकारी घर पर दी.इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला.बच्चे को आनन-फानन में कोइलवर पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. मां श्वेता देवी बार-बार बेटे की तस्वीर देख बेसुध हो जा रही हैं. वहीं पिता शैलेश कुमार, जो अहमदाबाद की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं, घटना की सूचना मिलते ही गांव के लिए रवाना हो गए हैं.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी इस दुखद घटना के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.