Bihar: दरभंगा में दर्दनाक हादसा, पानी से भरे 15 फीट गड्ढे में डूबे 5 बच्चे, एक की मौत, युवक ने 4 को बचाया

दरभंगा :दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलावरपुर गांव में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. गांव के पास निर्माणाधीन एनएच-527ई के किनारे बने गहरे गड्ढे में पानी भर जाने से 5 बच्चे उसमें फिसलकर गिर गए. इस हादसे में एक 11 वर्षीय बच्ची सफीना खातून की मौत हो गई, जबकि चार अन्य बच्चों को गांव के ही युवक गुलाब ने जान पर खेलकर बचा लिया.

घटना के समय हल्की बारिश हो रही थी और बच्चे पास ही खेलने निकले थे. वे सड़क निर्माण स्थल के पास पहुंचे, जहां लगभग 15 फीट गहरे गड्ढे में बारिश का पानी जमा था. बच्चे वहीं फिसलकर डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पास में मौजूद गुलाब ने बिना देरी किए पानी में छलांग लगा दी और एक-एक कर चार बच्चों को बाहर निकाल लिया.बच्चों को बचाते-बचाते गुलाब की भी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया. ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिलाया.अफसोस की बात यह रही कि एक बच्ची, सफीना खातून, को नहीं बचाया जा सका. वह मोहम्मद शमशीर की बेटी थी.

घटना की जानकारी मुखिया प्रतिनिधि मो. इरशाद ने थाना और अंचल कार्यालय को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीणों में निर्माणाधीन सड़क परियोजना की लापरवाही को लेकर गुस्सा है.

Advertisements
Advertisement