मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पिहावरा गांव के लक्ष्मी टोल में बीती रात एक हृदयविदारक घटना घटी, जहां एक ही परिवार की दो मासूम बच्चियों की सांप के काटने से मौत हो गई. मृत बच्चियों की पहचान देवेंद्र साह की बेटियों – 12 वर्षीय रौशनी कुमारी और 10 वर्षीय नेहा कुमारी – के रूप में की गई है.
परिवार के अनुसार, दोनों बच्चियां अपनी मां के साथ एक ही कमरे में सो रही थीं. रात करीब 11 बजे अचानक नेहा की तबीयत बिगड़ने लगी. मां ने जब देखा कि उसकी नाक से खून बह रहा है, तो उसने शोर मचाया. आस-पड़ोस के लोग तुरंत जुटे और बच्चियों को साहरघाट अस्पताल ले जाया गया.दुर्भाग्यवश, नेहा की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई, जबकि रौशनी ने इलाज के दौरान करीब डेढ़ बजे दम तोड़ दिया. बताया गया कि परिवार के अन्य दो बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे, जिससे वे इस हादसे से बच गए.
घटना की जानकारी मिलते ही साहरघाट थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया.इस दुखद घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है.