बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में स्वतंत्रता दिवस की शाम एक दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय छात्र आयुष कुमार की जान चली गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पहाड़चक में उस समय हुई जब आयुष झंडा उतार रहा था और लोहे की पाइप गलती से ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार से छू गई.पाइप में करंट दौड़ गया, जिससे आयुष की मौके पर ही मौत हो गई.
आयुष को बचाने की कोशिश में उसके दो दोस्त – 12 वर्षीय शिवांशु कुमार और 13 वर्षीय सौरभ कुमार – भी झुलस गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक आयुष, अजीत पासवान का बेटा था और उसकी मां नीलम कुमारी उसी स्कूल में शिक्षिका हैं.
15 अगस्त को स्कूल में झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ था. अन्य शिक्षक कार्यक्रम के बाद घर चले गए थे, लेकिन नीलम कुमारी स्कूल के पास ही रहती हैं. शाम 5:30 बजे झंडा उतारने का समय तय था, और उन्होंने अपने बेटे आयुष से झंडा उतारने को कहा. आयुष अपने दोस्तों शिवांशु और सौरभ के साथ स्कूल पहुंचा और रस्सी से झंडा उतार दिया.इसके बाद वह झंडा लगाने वाली लोहे की पाइप को हटाने लगा, तभी पाइप ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से टकरा गई.तेज करंट लगने से आयुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथी गंभीर रूप से झुलस गए.घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. लोग बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे का कारण मान रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आयुष का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा.