किशनगंज : किशनगंज जिले के ठाकुरगंज–सिलीगुड़ी एनएच 327 ई पर बतासी के पास रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ.इस हादसे में ठाकुरगंज स्थित किडजी प्ले स्कूल के निदेशक आशीष कुमार (30 वर्ष) की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है.जानकारी के अनुसार, आशीष कुमार बाइक से सिलीगुड़ी से अपने घर ठाकुरगंज लौट रहे थे.इसी दौरान खोरीबाड़ी की ओर जा रहा कचरे से लदा एक पिकअप ट्रक और उनकी बाइक के बीच बतासी इलाके में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई.टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने तुरंत आशीष को बतासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आगे रेफर करने की तैयारी की जा रही थी. इस बीच उन्होंने दम तोड़ दिया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही खोरीबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
मृतक आशीष कुमार ठाकुरगंज में पिछले दो वर्षों से किडजी प्ले स्कूल का संचालन कर रहे थे और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. उनकी असामयिक मौत से न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके में शोक की लहर है.मृतक के परिजन थाने पहुंच गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की मांग कर रहे हैं.