Bihar: भुवन ऐप से Geo Tagging के लिए बेतिया में हुआ प्रशिक्षण सत्र

बेतिया:  जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मनरेगा योजना के अंतर्गत समाहरणालय स्थित जिला सभागार में कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं रोजगार सेवकों को भुवन जिओ-मनरेगा एप्लिकेशन के उपयोग हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त बेतिया श्री सुमित कुमार (भा.प्र.से.) द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रशिक्षण में भुवन जिओ-मनरेगा मोबाइल ऐप के माध्यम से मनरेगा योजना के अंतर्गत किए जा रहे नवीन कार्यों की Geo tagging एवं Geo fencing से संबंधित तकनीकी जानकारियाँ दी गईं.

बताया गया कि 10 अगस्त 2025 से पंचायत स्तर पर Geo tagging और Geo fencing का कार्य पंचायत रोजगार सेवकों द्वारा अनिवार्य रूप से इसी एप्लिकेशन के माध्यम से किया जाएगा .उप विकास आयुक्त महोदय ने स्पष्ट किया कि मनरेगा कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु भुवन ऐप के नए संस्करण का उपयोग आवश्यक है, जिससे योजनाओं की निगरानी और गुणवत्ता नियंत्रण और अधिक प्रभावी हो सकेगा.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में निदेशक (रा.नि.का.) श्री पुरुषोत्तम त्रिवेदी, एम.आई.एस. पदाधिकारी श्री अकील गनी, जिला वित्तीय प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता (मनरेगा) सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Advertisements