Bihar: राजनीति में इतिहास रचते हुए पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे. सोमवार को चार ट्रांसजेंडर सदस्यों ने विधानसभा का दौरा किया, जिनमें राजन सिंह भी शामिल थे. राजन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह क्षण न केवल उनके लिए बल्कि पूरे ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए गर्व का है.राजन सिंह ने कहा, “मैं भारत सरकार की उच्चस्तरीय समिति ‘दिशा’ का सदस्य हूं. बिहार विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए आमंत्रित किया जाना हमारे समुदाय के लिए सम्मान की बात है. पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय को इस तरह का अवसर मिला है, इसलिए हम बेहद खुश हैं.”
राजन सिंह ने अपने भविष्य के सपनों को साझा करते हुए कहा, “हम अगली बार विधानसभा का हिस्सा बनकर आएंगे.मैं पूरी मेहनत करूंगा कि बिहार में पहली बार एक ट्रांसजेंडर MLA बने. यह न केवल हमारे लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए बदलाव की मिसाल होगी.”
अपने जीवन के संघर्षों का जिक्र करते हुए राजन सिंह भावुक हो गए. उन्होंने कहा, “बचपन में ट्रांसजेंडर पैदा होने के कारण माता-पिता ने मुझे ठुकरा दिया था. इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने मुझे अपनाया और पिता की तरह पाला. आज मैं जो कुछ भी हूं, उसमें उनका ही योगदान है. वे मेरे लिए भगवान से कम नहीं हैं.”बिहार विधानसभा में ट्रांसजेंडर समुदाय की यह उपस्थिति समाज में जागरूकता और समानता की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है. यह घटना आने वाले समय में राजनीतिक और सामाजिक बदलाव की नई उम्मीदों को जन्म देती है.