शहर के गेट स्कूल से तिरंगा यात्रा रवाना, डीएम भी बच्चों,युवाओं एवं अधिकारियों के साथ हुए शामिल

औरंगाबाद:  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का भव्य एवं गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ. इस अवसर पर जिलाधिकारी, औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में प्रातः 07:00 बजे शहर के गेट स्कूल से प्रस्थान कर रमेश चौक होते हुए समाहरणालय परिसर तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई.

इस तिरंगा यात्रा में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, एनसीसी कैडेट, स्काउट-गाइड सदस्य, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविकाएँ, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मी एवं गणमान्य नागरिकों ने अत्यंत उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ सहभागिता की. यात्रा के दौरान प्रतिभागियों द्वारा देशभक्ति गीतों एवं नारों के माध्यम से पूरे मार्ग को राष्ट्रप्रेम के रंग में सराबोर कर दिया गया.जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना का प्रसार करना है. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों एवं कार्यस्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र निर्माण में योगदान सुनिश्चित करें.

इस अवसर पर विशेष गहन पुनरीक्षण–2025 के अंतर्गत प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के संबंध में जन-जागरूकता हेतु विशेष गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम का बैनर भी प्रदर्शित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है. उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने नाम, पते एवं अन्य विवरण का मिलान प्रकाशित प्रारूप सूची से करें तथा किसी प्रकार की त्रुटि, विलोपन अथवा नाम सम्मिलन की आवश्यकता होने पर निर्धारित अवधि के भीतर दावा/आपत्ति प्रपत्र भरकर संबंधित बी.एल.ओ. अथवा नामांकन केंद्र पर जमा करें, जिससे मतदाता सूची को अधिक से अधिक संपूर्ण, शुद्ध एवं अद्यतन बनाया जा सके.

कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा नगर भवन में उपस्थित सभी बच्चों के साथ सामूहिक सेल्फी ली गई, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ा एवं उनके भीतर देशभक्ति एवं राष्ट्रगौरव की भावना को और प्रबल किया गया.कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्रीमती अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता श्री अनुग्रह नारायण सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री उपेंद्र पंडित, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संतन कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री इफ्तेखार अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी, वरीय उप समाहर्ता श्री रितेश कुमार यादव, सुश्री बेवी प्रिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक अनुग्रह मध्य विद्यालय श्री उदय कुमार सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisement