औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा पुलिस ने शुक्रवार की देर रात्रि में मध निषेध पटना के सूचना के आधार पर 2000 लीटर स्प्रीट के साथ एक ट्रक एवं चार पहिया वाहन को जब्त करते हुए तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया गया.
थानाध्यक्ष अक्षयबर सिंह ने बताया कि मध निषेध पटना के सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया गया.टीम गठित कर छापेमारी की गई जिसमे ट्रक बीआर 06 जीए 6202 से 46 गैलन स्पीड और दूसरा लाइनिंग चार पहिया वाहन का काम कर रहा था, जिसका नंबर जेएच 02 वाई 1836 इयोन हुंडई वाहन से 4 गैलन स्पीड कुल 50 गैलन में प्रत्येक गेलन में 40 लीटर स्प्रीट कुल 2000 लीटर स्प्रीट के साथ माली थाना के नारचही गांव निवासी जागेश्वर सिंह के पुत्र छोटू कुमार,गया जी जिला के शेरघाटी थाना अंतर्गत पठेरकाटी निवासी रामसेवक चौधरी के पुत्र रामकिशोर कुमार एवं झारखंड राज्य के चौपारण थाना के नेवरी कर्मा गांव निवासी खेमाजित यादव के पुत्र पिंटू यादव को हिरासत में लिया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त किया गया था, उतने में ट्रक को लाइनिंग दे रहे, ईओंन हुंडई वाहन आया.उसमे भी छापेमारी की गई. तीनो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत तीनों को जेल भेज दिया गया.