बिहार: स्कूल बस में ट्रक की पीछे से टक्कर, 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल

औरंगाबाद : औरंगाबाद में सोमवार को एक स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार हो गई, जब पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. हादसे में 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों को बस से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. बाद में उन्हें एसएनसीयू में भेज दिया गया.

बस में लगभग 40 से अधिक बच्चे सवार थे. घटना तब हुई जब बस बियाडा परिसर स्थित स्कूल से निकलकर 1 किलोमीटर की दूरी पर जसोईया स्थित महाराणा प्रताप चौक पहुंची. रास्ते में आगे जा रहे एक पिकअप ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे बस का अगला हिस्सा पिकअप से टकरा गया और पीछे से ट्रक ने बस को ठोकर मार दी.

हादसे में घायल 4 बच्चों में से तीन की पहचान प्रकाश वर्मा, ज्ञान प्रकाश और यश कुमार के रूप में हुई है. अभिभावक जब बच्चों को शिशु वार्ड लेकर पहुंचे तो वहां कोई डॉक्टर नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने बच्चों को निजी अस्पताल ले जाकर इलाज कराया. फिलहाल सभी घायल बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन चालकों की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई.

Advertisements
Advertisement