औरंगाबाद: तस्करी के लिए ले जा रहे पशुओं से भरा ट्रक मुफ्फसिल थाना की पुलिस द्वारा जब्त किया है. इस दौरान क़रीब 40-45 पशुओं को बरामद किया गया है. साथ ही मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद सभी तस्करों को थाना लाया गया.
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसने एक ट्रक से 40-45 पशुओं को बरामद किया गया है. चार लोगों को तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को देखते ही ये तेज गति से भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी से ट्रक को रुकवाया.
इस दौरान पशुओं संबंधित कागजात मांगने पर तस्कर वैध कागज प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके अलावा पशु लदा हुआ वाहन ले जाने का परमिट भी नहीं दिखाया गया. मामले में पशु क्रूरता प्रतिषेध अधिनियम के तहत तस्करों के विरुद्ध प्राथमिक कर अनुसंधान की जा रही है.
वहीं आवश्यक कार्रवाई के उपरांत बरामद पशुओं को पुलिस द्वारा स्थानीय गौशाला में सुरक्षित जमा करवा दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने क्रूरतापूर्वक पशु तस्करी को लेकर सख्त कानून बना रखे है, किसी को पता न लगे इसलिए तस्कर कंटेनर जैसे वाहनों में पशुओं को ठूंसकर पड़ोसी राज्यों तक ले जाते है. इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे. उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएंगी.
Advertisements