औरंगाबाद: जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के पास उत्तर कोयल मुख्य नहर में डूबने से दो भाई लापता हो गए. स्थानीय लोग और पुलिस द्वारा उन्हें ढूंढकर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, दोनों भाइयों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. लोगों के बीच चर्चा है कि नहर में डूबने से दोनों की मौत हो गई है. डूबने वाले युवकों में सिमरी गांव निवासी प्रिंस कुमार (22 वर्ष) और पीयूष कुमार (16 वर्ष) शामिल है.
जानकारी के अनुसार, नबीनगर प्रखंड के माली थाना इलाके के सिमरी धमनी गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा के बेटे प्रिंस, पियूष और रिंशु रामाशीष विश्वकर्मा के घर गए थे. रामाशीष विश्वकर्मा रिश्ते में उनके फूफा लगते हैं और राजपुर गांव के रहने वाले हैं. शनिवार की सुबह तीनों एक साथ नहर की ओर गए हुए थे. इसी क्रम में सबसे छोटा भाई रिंशु का पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में जा गिरा. छोटे भाई को नहर में डूबते देख उसका जुड़वा भाई पीयूष कुमार उसे बचाने के लिए नहर में कूदा और अपने छोटे जुड़वा भाई को बचाने में सफल रहा.
लेकिन, नहर की तेज धार में खुद डूबने लगा. उसे डूबता देख सबसे बड़ा भाई प्रिंस भी नहर में कूद गया और बचाने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन, दोनों भाई पानी की धार में बहने लगे. सबसे छोटे भाई रिंशु ने इसकी जानकारी आस-पास के लोगों और अपने फूफा को दी. लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी. दोनों भाइयों की खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद घटना की जानकारी कुटुंबा पुलिस को दी गई.इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी मिलने पर कुटुंबा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अधिकारियों और एनडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद नहर में पानी बंद कर दिया गया और अब पानी कम होने का इंतजार किया जा रहा है. ग्रामीण ट्यूब के सहारे शव को खोजने का प्रयास कर रहे हैं. दूसरी तरफ एनडीआरएफ की टीम के घटनास्थल पर पहुंचने में देरी होने के कारण लोग आक्रोशित हो गए हैं और अम्बा नबीनगर मार्ग को जाम कर दिया हैं.