पटना :पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की जान चली गई. घटना बख्तियारपुर के रानीसराय फोरलेन पुल पर हुई, जहां तेज रफ्तार थार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. मृतकों की पहचान फुलेलपुर गांव (थाना अथमलगोला) निवासी सुधांशु कुमार उर्फ कारू (32) और नीतीश कुमार (30) के रूप में हुई है.जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई बाइक से सब्जी खरीदने बख्तियारपुर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक को ओवरटेक करते समय थार वाहन ने तेज रफ्तार में उनकी बाइक को टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सुधांशु की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका चचेरा भाई नीतीश पुल से 30 फीट नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि थार की रफ्तार करीब 100 किमी/घंटा रही होगी और टक्कर के बाद भी वह क्षतिग्रस्त स्थिति में फरार हो गई. गाड़ी के पहियों से चिंगारी निकलती देखी गई.हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने सहायता का प्रयास किया.संयोगवश, उसी रास्ते से पटना लौट रहे बिहार सरकार के अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरी सहनी की नजर घटनास्थल पर पड़ी. उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाकर एंबुलेंस को कॉल किया और अपने स्कॉट को घायल को नीचे से लाने भेजा.
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को बख्तियारपुर CHC ले जाया गया, जहां से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़ रेफर किया गया. लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और थार वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.