बिहार: बाढ़ राहत शिविर जाते समय दो सीएचओ दुर्घटनाग्रस्त, भैंस की टक्कर से घायल

नारायणपुर (भागलपुर): गोपालपुर प्रखंड में चल रहे बाढ़ राहत स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने जा रहे दो सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) सड़क हादसे का शिकार हो गए. चकरामी सीएचओ डॉ. चंदन कुमार और रायपुर की सीएचओ बबली कुमारी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर नारायणपुर से गोपालपुर की ओर जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ.

रास्ते में रंगरा के समीप अचानक एक भैंस ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. डॉ. चंदन कुमार ने मोटरसाइकिल को संभालने का प्रयास किया ही था कि सामने से एक और भैंस आ गई और उसने फिर से टक्कर मार दी. इस दोहरी टक्कर के चलते मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई और दोनों सीएचओ सड़क पर गिर पड़े, जिससे वे घायल हो गए.घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) रंगरा में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है.

इस हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर घूमते मवेशियों की समस्या को उजागर कर दिया है, जो अक्सर हादसों का कारण बनते हैं. स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे मार्गों पर विशेष सावधानी बरती जाए, खासकर आपदा राहत कार्यों के दौरान.

Advertisements
Advertisement