बिहार: समस्तीपुर के दो अपराधी हथियार के साथ वाहन जांच के दौरान वैशाली पुलिस के हत्थे चढ़े

समस्तीपुर: जिले के दो अपराधियों को हथियार के साथ वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए दोनों अपराधियों की पहचान समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरादपुर बंगरा गांव निवासी प्रमोद कुमार उर्फ टुल्लू तथा डीह सरसैना गांव निवासी मो. कासिद उर्फ सिटीएस के रूप में हुई है.

गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस तथा मोबाइल फोन बरामद किया है. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की मंशा से घूम रहे थे.

पुलिस ने दोनों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया गया है कि इन दोनों अपराधियों पर समस्तीपुर जिले के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन दिनों बिहार के सभी जिलों में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सघन वाहन जांच व ‘रोको-टोको’ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान थाना अध्यक्ष से लेकर SSP तक खुद सड़क पर उतरकर वाहन जांच कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement