जहानाबाद : जहानाबाद के एसएस कॉलेज के समीप स्थित बाल सुधार गृह से बुधवार शाम करीब 4 बजे बड़ा हादसा हो गया. यहां दो दर्जन कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दो कैदियों को पकड़ लिया. बाकी कैदी अब भी फरार बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कैदी साईं मंदिर की ओर पीछे की दीवार फांदकर फरार हुए. यह सब इतनी तेजी से हुआ कि सुरक्षाकर्मी कुछ समझ ही नहीं पाए. सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.घटना की गंभीरता को देखते हुए मीडिया के सवालों पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली. अब तक किसी भी पदाधिकारी की ओर से घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. कैमरे के सामने कोई भी अधिकारी बोलने से बच रहा है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी कैदी फरार हुए थे. लेकिन उससे सबक नहीं लिया गया. इस बार फिर इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के भाग जाने से बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.लोगों का कहना है कि अगर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होते तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं.फरार कैदियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. प्रशासन ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही संदिग्ध इलाकों में गश्ती तेज कर दी गई है. फिलहाल घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है और जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.