बिहार: सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

समस्तीपुर : समस्तीपुर में बुधवार को एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के मालदह वार्ड-11 निवासी मोहम्मद सत्तार के पुत्र अमजद उर्फ पप्पू (23) और मोहम्मद किस्मत के पुत्र मोहम्मद आरिफ (25) के रूप में हुई है.

मृतक अमजद के भाई मोहम्मद जावेद ने बताया कि आरिफ बंगाल कमाने के लिए जा रहा था.मंगलवार की रात, अमजद अपने दोस्त को गढ़पुरा स्टेशन छोड़ने के लिए जा रहा था, तभी एट भट्ठा के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.

दोनों युवक पास के खेत में गिर गए, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था.मोबाइल बंद होने के कारण परिवार को रात भर उनके बारे में जानकारी नहीं मिली. बुधवार सुबह शौच करने गए लोग खेत में दोनों के शव देखकर पुलिस को सूचित किया.पुलिस ने शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना गढ़पुरा रेलवे स्टेशन से गोहा मुख्य पथ के केबीकेएस ईंट भट्टा के पास हुई. डीएसपी संजय सिन्हा ने बताया कि सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौत हुई है और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

 

Advertisements
Advertisement