औरंगाबाद: बाइक चोर गिरोह का उपहारा पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की एक अपाची बाइक बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान थाना क्षेत्र के हुंडरही गांव निवासी संतोष राम के पुत्र दीपू कुमार एवं अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के चंदोखर गांव निवासी गोविंद राम के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है.
दरअसल, मामले में गया जिले के रहने वाले पप्पू कुमार ने नालंदा जिले के राजगीर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी जिसमें उन्होंने बताया उपहार स्वरूप अपाची बाइक अपने बहनोई को दी थी. बहनोई बैंक कर्मी है, वे अपने बैंक के बाहर बाइक खड़ी कर काम करने चले गए. वापस आए तो देखा बाइक उस जगह से गायब था. उन्होंने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चला. बाइक पप्पू के नाम से था. शनिवार की देर रात उपहारा थाना क्षेत्र में वाहन जांच की जा रही थी.
इसी क्रम में इन दोनों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर ये दोनों भागने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा. पूछताछ में बाइक से संबधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया.
थानाध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार किया है. मामले में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत दोनों को जेल भेज दिया गया.