जमुई: जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत गंदर पंचायत के इंटवा गांव में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खपरेल से बने कच्चे मकान का बरामदा अचानक ढह जाने से दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतकों की पहचान गांव निवासी चंदन तुरी उर्फ कोल्हा तुरी की आठ वर्षीय पुत्री तुलसी कुमारी एवं एक वर्षीय पुत्र किसान कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद दोनों बच्चे बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान करीब 11 बजे अचानक खपरेल से बना बरामदा भरभराकर गिर पड़ा और मलबे में दबकर दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि स्थानीय लोगों ने बच्चों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
घटना की सूचना मिलते ही बटिया थाना अध्यक्ष सुजाता कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकारी मुआवजा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया.
गांव में इस हृदयविदारक हादसे के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक बच्चों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और परिजन उन्हें संभालने में लगे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गरीब परिवार खपरेल के जर्जर मकान में किसी तरह गुजर-बसर करता था, लेकिन अब इस हादसे ने उनकी खुशियों पर गहरी चोट कर दी.