Bihar: भोजपुर में ट्रेन हादसे में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत, झारखंड से कुछ दिन पहले आए थे काम की तलाश में

भोजपुर :भोजपुर जिले के सिकरिया हॉल्ट के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अप लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. यह हादसा दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर हुआ. मृतकों की पहचान झारखंड के लातेहार जिले के सुरली गांव निवासी पंकज कुमार और नेसारूल अंसारी (18) के रूप में की गई है.प्रत्यक्षदर्शियों और मृतकों के साथी नौशाद के अनुसार, दोनों मजदूर रघुनाथपुर स्थित जे.के. सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत थे. सोमवार को काम खत्म करने के बाद वे बाजार करने गए थे. बाजार से लौटते वक्त जब वे सिकरिया हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

हादसे की सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बाद में दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया.

नेसारूल अंसारी के चाचा हफीज ने हादसे पर शक जताते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि किसी ने साजिशन दोनों को ट्रैक पर लिटाकर उनकी हत्या की है.हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.पंकज अपने परिवार में पांच भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर था, जबकि नेसारूल तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था. दोनों कुछ दिन पहले ही रोजगार की तलाश में लातेहार से भोजपुर आए थे. इस घटना के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया है. गांव में मातम पसरा है और परिजन बदहवासी की हालत में हैं.

Advertisements