Vayam Bharat

बिहार: रेलवे स्टेशन पर केले को लेकर भिड़े दो बंदर, रुक गईं कई ट्रेनें

बिहार के समस्तीपुर स्टेशन से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां केले को लेकर दो बंदरों के बीच लड़ाई हो गई. जिससे रेल सेवाएं सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित हो गई. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने रविवार को एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक यह घटना शनिवार दोपहर को हुई, जब प्लेटफॉर्म नंबर चार पर दो बंदर आपस में लड़ रहे थे. इसी दौरान एक बंदर ने दूसरे बंदर पर एक वस्तु फेंक दी. जिससे वस्तु ओवरहेड तार से टकरा गई.

तार टकराने की वजह से बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया और तार टूट गया. जिसके चलते कुछ देर के लिए कई ट्रेनों को रोक दिया. वहीं, तार को ठीक करने के बाद रेल सेवाओं को फिर से बहाल किया गया.

तार ठीक करने के बाद बहाल हुईं ट्रेन सेवाएं

पूर्व मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शारस्वती चंद्रा ने बताया कि दोनों बंदरों के बीच एक केले को लेकर लड़ाई हुई थी. जिससे तार शॉर्ट सर्किट होकर टूट गया था. हालांकि, रेलवे कर्मियों ने इसे जल्द ही ठीक कर दिया और ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं.

पूर्व मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शारस्वती चंद्रा ने बताया कि इस घटना के चलते कुछ देर के लिए रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. वहीं, कुछ देर के लिए रेलवे सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

Advertisements