बिहार : सीएसपी संचालक से रुपए लूट कर भाग रहे दो नागा साधु धराए,मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा गांव का मामला

बेतिया : बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा गांव में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब उत्तर प्रदेश के मेरठ से आए दो नागा साधुओं ने सीएसपी संचालक से रुपए लूट लिए और फरार होने की कोशिश करने लगे. ग्रामीणों की सक्रियता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दोनों आरोपितों को धर दबोचा गया.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परसा गांव निवासी सीएसपी संचालक इब्राहिम मियां के पुत्र अरमान आलम के पास सुबह दोनों नागा साधु पहुंचे. उन्होंने चंदा मांगा, जिस पर संचालक ने उन्हें कुछ सहयोग दिया और अन्य ग्रामीणों से भी सहयोग कराने का आश्वासन दिया। इसी दौरान मौका पाकर दोनों साधुओं ने इंड्सलन बैंक शाखा में रखे करीब 22 हजार रुपए पर हाथ साफ कर लिया और मौके से भाग निकले. बताया जाता है कि दोनों साधु अपनी ऑल्टो कार (नं. DL 5 CF 9500) से मझौलिया की ओर भागने लगे. संचालक अरमान आलम ने ग्रामीणों की मदद से उनका पीछा किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी इतनी तेजी से गाड़ी चला रहे थे कि रास्ते में कई बार बड़ी दुर्घटना होते-होते बची. इस बीच, अरमान आलम ने तत्काल पुलिस को सूचना भी दे दी.

भागते-भागते जब दोनों साधुओं की गाड़ी मझौलिया स्थित रेलवे गुमटी संख्या 83 पर बंद फाटक के कारण रुक गई, तभी ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और दोनों को हिरासत में ले लिया.थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है, जिसमें लगभग ₹22,000 की लूट की बात कही गई है. पुलिस ने दोनों नागा साधुओं के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Advertisements
Advertisement