बेतिया: नरकटियागंज-लौरिया मुख्य मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया जब जुड़ी मियां के टोला पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को धर दबोचा. जांच के दौरान इन बदमाशों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 38,000 रुपये नकद बरामद हुए.पुलिस पूछताछ में इन अपराधियों ने नरकटियागंज बाजार में एक बुजुर्ग की डिक्की से एक लाख रुपये चोरी करने की बात स्वीकार की है. साथ ही, बेतिया में भी एक बुजुर्ग से 40 हजार रुपये की ठगी किए जाने की पुष्टि की है. तलाशी में उनके पास से एक आधार कार्ड, बैंक की चेकबुक, पासबुक और डिक्की खोलने वाला लोहे का उपकरण भी बरामद हुआ.
यह पूरी कार्रवाई पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत की गई, जिसने न सिर्फ दो हथियारबंद अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि दो पुराने मामलों का भी खुलासा किया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए दोनों आरोपी कटिहार जिले के कुख्यात कोढ़ा गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं. वहीं एक अन्य अपराधी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है और इनके आपराधिक नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है.