बिहार: पश्चिम चंपारण जिले में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार देर रात चौतरवा थाना पुलिस ने एक क्रेटा कार से 724 बोतल रॉयल ग्रीन ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी कुल मात्रा 357.75 लीटर बताई गई है. इन बोतलों पर “फॉर सेल इन हरियाणा” अंकित था.
एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की तरफ से एक कार में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाई जा रही है. सूचना के आलोक में चौतरवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिसवा-बसंतपुर के पास नाकाबंदी कर वाहन जांच शुरू की. इसी दौरान एक संदिग्ध क्रेटा कार को रोकने का प्रयास किया गया.
बताया गया कि कार चालक इससे पहले धनहा चेक पोस्ट पर भी पुलिस द्वारा रोकने पर तेज रफ्तार में फरार हो गया था. बाद में चौतरवा पुलिस ने पीछा कर कार को रोका और तलाशी ली, जिसमें छिपाकर शराब की खेप रखी गई थी. मौके से पुलिस ने कार सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया निवासी सोनू कुमार और किशनपुर थाना क्षेत्र के देवकीसुन मंडल निवासी सुशील कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस पूछताछ में दोनों ने कई अहम जानकारियां दी हैं, जिससे तस्करी नेटवर्क में अन्य लोगों की संलिप्तता के संकेत मिले हैं. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने के लिए छापेमारी की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि सीमावर्ती क्षेत्र में शराब तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. हाल के दिनों में कई मामलों में बड़ी मात्रा में शराब की खेप जब्त की गई है, लेकिन इस बार पकड़ी गई मात्रा और तरीका दोनों ही चौंकाने वाले हैं. अधिकारियों ने साफ किया कि अवैध शराब कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
बिहार: 358 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, क्रेटा कार जब्त

Advertisements