बिहार: गंगा नदी में डुबने से दो किशोरी की मौत,शव लापता

नारायणपुर(भागलपुर) : प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के प्राचीन सिद्धपीठ काली मंदिर नवटोलिया के समीप गंगा नदी में स्नान कर रही चार बहनों में से दो सगी बहनों की डुबने से मौत हो गई. डुबने की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर थानाध्यक्ष शंभू कुमार, राज्य स्तरीय प्रदेशसेवी ललन मिश्रा,मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा,समाजसेवी ई कुमार गौरव राजस्व कर्मचारी अमित कुमार एवं सौरभ गौस्वामी आदि थे.

Advertisement1

घटना की जानकारी राज्य स्तरीय प्रदेशसेवी ललन मिश्रा ने अश्वनी चौबे को दिया।अश्वनी चौबे ने भागलपुर जिला अधिकारी से दूरभाष पर एसडीआरएफ की टीम का माँग किया.एसडीआरएफ की टीम ने लापाता शव की तलाश कर रहे हैं. मृतक की पहचान नवटोलिया निवासी बीरेन्द्र कुमार उर्फ बाबुल झा एवं रीना झा की पुत्री वर्षा कुमारी(16) परी कुमारी (8) के रूप में हुई है. एसडीआरएफ की टीम
को पुर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि रंधीर मंडल ने बताया की बर्षा,परी,रिया एवं मौसेरी बहन निशू के साथ चारो बहन गंगा स्नान कर रही थी.

स्नान करने के दौरान छोटी बहन परी खाई में जाने लगी तो बचाने गई बड़ी बहन भी डुबने लगी तो अन्य दोनों बहनें भी बचाने आई इस दौरान चारो बहन डुबने लगी तो 14 नंबर सड़क से गुजर रहे टोटो चालक दुधैला निवासी हलधर मंडल एवं अमित कुमार ने भरी पैसेंजर को खरी कर नदी में छलांग लगाकर दो बहनें निशू एवं रिया को डुबने से बचाया. उनके नजर के सामने दो बहनों के डुबने पर मायूस चालक फफक-फफक कर रो कर दो किशोरी को नहीं बचा पाने की दास्तान सुना कर रोने लगते थे. इस दौरान ग्रामीण गमगीन और मूकदर्शक बने हुए थे. तरह तरह के चर्चा कर रहे थे.घटना से आहत परिजन रो रो कर बदहवास थे. ग्रामीण गंगा नदी किनारे बड़ी तदाद में एकत्रित होकर शव की तलाश का इंतजार कर रहा है.

Advertisements
Advertisement