भोजपुर: नारायणपुर थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से शौच करने जा रहे दो किशोर गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों में खेड़ी गांव निवासी राम दयाल मिश्रा के पुत्र डब्लू कुमार (14) और देवा नंद ठाकुर के पुत्र पिंटू कुमार (15) शामिल हैं. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार की रात से तेज बारिश के साथ बिजली की गर्जना हो रही थी. शनिवार सुबह दोनों किशोर शौच के लिए बधार की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई और दोनों किशोरों को सीधे झटका लगा.
परिवार और ग्रामीणों ने तुरंत मदद के लिए पहुंचकर उन्हें सबसे पहले अगिआंव पीएचसी ले गए. वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी चिकित्सक प्रभात रंजन ने बताया कि दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर झुलसने के निशान हैं. दोनों का ऑब्जर्वेशन में रखकर इलाज जारी है. घटना ने ग्रामीणों में सुरक्षा के प्रति सतर्कता की आवश्यकता को उजागर किया है. मौसम विभाग ने भी तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना को लेकर लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है. स्थानीय प्रशासन ने भी घटनास्थल पर नजर रखने और आपातकालीन मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. इस हादसे ने परिवार और गांव में चिंता की लकीर खींच दी है और सभी को प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सतर्क रहने की सीख दी है.