पीरपैंती (भागलपुर): बुधवार को भागलपुर जिले में दो अलग-अलग रेलवे हादसों में दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. दोनों घटनाएं अलग-अलग हॉल्ट पर हुईं, जिससे परिवार में शोक और स्थानीय लोगों में सदमा फैल गया.
पहली घटना सुबह लक्ष्मीपुर हॉल्ट पर हुई, जो पीरपैंती और शिवनारायणपुर रेलखंड के बीच स्थित है. जानकारी के अनुसार, मेहरमा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी 44 वर्षीय सुभाष साह अपनी पत्नी सुमित्रा देवी और चचेरा भाई रामेश्वर साह के साथ इलाज के लिए भागलपुर जा रहे थे. लक्ष्मीपुर में रिश्तेदार के घर रुके हुए सुभाष साह ट्रेन पकड़ने के दौरान फिसल गए और लोकल पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पीरपैंती थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.
दूसरी घटना बुधवार शाम को हुई. अम्मापाली हॉल्ट के पास अप ट्रैक पर भागलपुर के परबती नया टोला, काली स्थान निवासी 45 वर्षीय अशोक दास डाउन जमालपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए. उनके पॉकेट में मिला मोबाइल और आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई. पीरपैंती थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा.दोनों घटनाओं ने एक बार फिर से यह बात उजागर की है कि छोटे हॉल्ट और स्टेशन पर यात्रियों की लापरवाही और सुरक्षा की कमी गंभीर हादसों का कारण बन सकती है. स्थानीय लोग रेलवे प्रशासन से छोटे हॉल्ट पर सुरक्षा बढ़ाने और लोगों को सावधानी बरतने के लिए निर्देश जारी करने की मांग कर रहे हैं.