बिहार : नदी मे डूब रहे बच्चे को बचाने में दो युवतियों की डूबने से हुई दर्दनाक मौत

औरंगाबाद:  नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के धुंधुआ गांव से रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां सोन नदी में डूबने से एक बच्चे को बचाने के दौरान दो युवतियों की मौत हो गई है. मृतक युवतियों की पहचान धुंधुआ गांव के ही बजरंगी चौधरी की 19 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी तथा उपेंद्र चौधरी की 20 वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी के रूप में की गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिउतिया व्रत के दौरान नदी में रविवार की शाम कुछ महिलाएं स्नान कर रही थी. इसी क्रम में कुछ बच्चे भी वहां स्नान करने लगे. तभी एक बच्चा डूबने लगा. बच्चे को नदी में डूबता देख मुन्नी और संगीता ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी. हालांकि किसी तरह से बच्चे को तो डूबने से बचा लिया गया. मगर मुन्नी और संगीता नदी की तेज धार में बहने लगी.दोनों को डूबता देख वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने शोर मचाया तो ग्रामीण भी नदी में खुद पड़े. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. जिससे उनकी मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने दोनों युवतियों की शव को सोन नदी से बाहर निकाला.सोन नदी में डूबने से दो युवतियों की मौत की सूचना पर पहुंची एनटीपीसी खैरा थाना की पुलिस ने शवों का पंचनामा कर  पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा. जहां से रात्रि में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

गांव में हुई इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और दोनों के परिजनों का तो रो रोकर बुरा हाल है. एक ही गांव से दो युवतियों की मौत से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.बताया जाता है कि मुन्नी अपने माता पिता की इकलौती संतान थी. जबकि संगीता दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर थी.घटना की जानकारी मिलते ही नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और मृतका के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया.उन्होंने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और कहा कि दो युवतियों की मौत से पूरा इलाका मर्माहत है.

Advertisements
Advertisement