जमुई : जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रतनपुर स्थित एक किराना दुकान पर गुरुवार को नकली भारतीय मुद्रा नोटों का इस्तेमाल कर खरीदारी करने का प्रयास दो युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को धर दबोचा और उनके पास से 500 रुपए मूल्यवर्ग के सात जाली नोट बरामद किए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर को दोनों युवक रतनपुर बाजार में एक किराना दुकान पर पहुंचे और 500-500 रुपए के जाली नोटों से सामान खरीदने की कोशिश की.दुकानदार को शक होने पर उसने इसकी सूचना तत्काल गिद्धौर थाना पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना गिद्धौर कांड सं. 215/25 दर्ज किया गया है. यह प्राथमिकी भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/179/3(5) के अंतर्गत दर्ज की गई है.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस की गश्ती टीम और डायल-112 की संयुक्त कार्रवाई की गई। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को रतनपुर बाजार से विधिवत गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से ₹500 मूल्यवर्ग के सात जाली नोट बरामद हुए.
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मुंगेर जिले के रूप में हुई है। इनमें सुमन कुमार सुधाकर, पिता स्व. सच्चिदानंद प्रसाद सिंह, निवासी बड़ी मंझगाय, थाना गंगटा तथा रवीन्द्र प्रसाद सिंह, पिता स्व. जामुन प्रसाद सिंह, निवासी कौशलपुर, थाना हवेली खड़गपुर शामिल हैं. पुलिस ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.कार्रवाई में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के साथ पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात राय एवं मनीष कुमार, पीटीसी शैलेन्द्र कुमार, डायल-112 टीम और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.
जिला पुलिस अधीक्षण ने कहा है कि नकली भारतीय मुद्रा नोटों की तस्करी और प्रचलन रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग है. जिले में इस प्रकार की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे मामलों में पुलिस की तत्परता आम जनता का भरोसा बढ़ाती है और नकली नोटों के प्रचलन पर अंकुश लगाने में सहायक होगी.