बिहार: सरस्वती पूजा पर बुर्का पहनकर दो युवकों ने अश्लील गानों पर किया डांस, वीडियो वायरल 

बिहार के बेगूसराय में सरस्वती पूजा पंडाल में बुर्का पहनकर अश्लील गानों पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह मामला फुलवड़िया थाना क्षेत्र के धोबी टोला वार्ड नंबर-20 का है, जहां दो युवकों ने बुर्का पहनकर अश्लील गानों पर डांस किया.

Advertisement

वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई और कार्रवाई करते हुए पूजा समिति समेत डांस करने वाले युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. इस घटना पर बेगूसराय एसपी मनीष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की.

बता दें, सोमवार रात सरस्वती पूजा के दौरान नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया था. इसी दौरान कुछ युवकों ने बुर्का पहनकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जैसे ही मामला संवेदनशील होने की आशंका बढ़ी, पुलिस हरकत में आई और स्थिति पर काबू पाया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना पर तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन सिंह ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. इस घटना पर ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार रात सरस्वती पूजा के मौके पर नुक्कड़ नाटक किया गया था. जहां दो युवकों ने बुर्का पहनकर डांस किया.

Advertisements