बिहार: बेकाबू स्कॉर्पियो ने 3 छात्राओं को कुचला, फिर ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत

बिहार: सीवान जिला में शुक्रवार को एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां बेकाबू स्कार्पियो ने कोचिंग से लौट रहे 3 स्टूडेंट्स को रौंद दिया. इसमें 1 छात्रा की मौत हो गई. वहीं 2 की हालत गंभीर है. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र स्थित सहबाचक मोड़ के पास घटी है. यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों छात्राएं कोचिंग पढ़कर घर लौटने के लिए सड़क किनारे खड़ी थीं. इस दौरान ए क स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड से आकर छात्राओं को टक्कर मार दी.

Advertisement

ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, कई लोग घायल

इसके बाद स्कॉर्पियो का चक्का भी फट गया और गाड़ी ने एक ऑटो को भी टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार 7-8 लोग घायल हो गए. मृतक छात्रा की पहचान हथिगाई निवासी संपत पंडित की पुत्री मनु कुमारी के रूप में हुई है. बही अन्य घायलोंं को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर शव रखकर पूरे इलाके को जाम कर दिया.

बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश बर्मा ने बताया कि, स्कार्पियो चालक की गिरफ्तारी के लिए पहचान की जा रही है. सड़क किनारे दुकानों में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है.

Advertisements